मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में 29 हजार से अधिक नये बेरोजगार पंजीकृत बेरोजगारी भत्ता के रूप में 69 करोड़ सेअधिक का भुगतान -कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री
जयपुर, 17 जुलाई। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत 16 जुलाई तक 29 हजार 19 और नये पात्र बेरोजगार लोगों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व की योजना एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में 30 मई 2019 तक 69 करोड़ 42 लाख रुपये का भुगतान पात्र बेरोजगारों को किया जा चुका है।
श्री अशोक प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व की योजना में 40 हजार 118 पात्र बेरोजगार लोगों को लाभान्वित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में 29 हजार 19 नये बेरोजगार पंजीकृत हुए है। श्री चांदना ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व की योजना के तहत 15 दिसम्बर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक पंजीकृत बेरोजगारों को 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि 29 हजार 19 नये जुड़े बेरोजगारों में बांसवाड़ा, उदयपुर जिले के कितने-कितने है इनकी जानकारी सम्बन्धित क्षेत्रीय विधायक को उपलब्ध करा दी जायेगी।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में 29 हजार से अधिक नये बेरोजगार पंजीकृत बेरोजगारी भत्ता के रूप में 69 करोड़ सेअधिक का भुगतान -कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 17, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 17, 2019
Rating:
