केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 के पंजीकृत अभ्यर्थियो को आवदेन विवरण में रही अशुद्धि और त्रुटी को सुधारने के लिए 25मार्च से 1 अप्रैल तक ऑनलाइन मौका देगा , मालूम हो की इस परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जायेगा !
बोर्ड अधिकारियो के अनुसार , त्रुटिुयो में सुधार के लिए अधिकृत वेबसाइट पर 25मार्च से लिंक उपलब्ध होगा !
साथ ही अभ्यर्थियो से कहा गया है की यदि अपेक्षित शुल्क जमा कराने के बाद भी यदि कॉन्फ्रम पेज जनरेट नहीं होता है तो तुरंत इसकी सुचना 25 मार्च से 1अप्रैल के बीच सीटेट सचिव को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दी जा सकती है !इसके लिए शुल्क प्रमाण भी देना होगा !
निचे दिए गए लिंक से आप करेक्शन की सुचना देख सकते है
CLICKHERE
निचे दिए गए लिंक से सीटेट वेबसाइट पर जा सकते है
आज से कर सकते हैआवेदन में हुई गलती में सुधार-CTET 2019
Reviewed by Sunil Doraya
on
March 23, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
March 23, 2019
Rating:
