जयपुर, 12 जून। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि बैंकिंग सहायक, बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, प्रबंधक एवं अन्य सहित 713 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। इसके लिये भर्ती बोर्ड को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि वरीयता के आधार पर इसका कार्य को किया जायेगा ताकि रिक्त पदों से जूझ रही संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर संस्थाओं को सुचारू रूप गतिमान किया जा सके।
श्री आंजना बुधवार को अपेक्स बैंक में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भर्ती बोर्ड से संबधित संचालक मण्डल की प्रक्रिया को पूर्ण कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। बैंक से संबंधित रिक्त पदों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से करवाई जायेगी ताकि पारदर्शिता के साथ पात्र योग्यताधारियों का चयन हो सके। रिक्त पदों पर होने वाली सभी भर्तियां बिना साक्षात्कार के लिखित परीक्षा में प्राप्त वरीयता के आधार पर की जायेंगी।
बैठक में राजफैड के प्रबंध निदेशक श्री ज्ञानाराम, संयुक्त शासन सचिव श्री नारायण सिंह, विशिष्ट सहायक, सहकारिता मंत्री श्री आशीष शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्री विजय कुमार शर्मा, प्रबंंध निदेशक एसएलडीबी श्री राजीव लोचन शर्मा, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक श्री इन्दर सिंह, प्रबंध निदेशक उपभोक्ता संघ श्री संजय गर्ग सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सहकारी संस्थाओं में 713 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती -राजस्थान सरकार
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 12, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 12, 2019
Rating:
