नागौर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती के चौथे दिन गुरुवार को नावां व मकराना के अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। कर्नल जीडीएस गिल के अनुसार नावां व मकराना तहसीलों से 4873 ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 3863 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए
इनमें से 338 सफल रहे। दौड़ में युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। दौड़ के दौरान कुछ अभ्यर्थी घायल हो गए जिनका चिकित्सकीय टीम ने परीक्षण कर दवा दी। शुक्रवार को नागौर, मूंडवा,मेड़ता व कुचामन सिटी तहसील क्षेत्र के साथ बाहरी अभ्यर्थी भी दौड़ में भाग लेंगे। दस्तावेजों की जांच व शारीरिक परीक्षा 15 से 20 जून तक होगी। दौड़ में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के साथ शारीरिक स्वास्थ्य जांच का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा।
भर्ती दौड़ में कई अटके तो कई हुए पार, देखिएं तस्वीरों में नजारे...
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 13, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 13, 2019
Rating:
