आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के कोटा जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन जी यादव को जयपुर प्रदेश कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन मे सभी तकनीकी विभागों का निजीकरण खत्म कर तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू सरकार के द्वारा करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया ने बताया की पिछले 5 वर्षों से तकनीकी विभागों का निजीकरण पुर्ण रूप से किया है ।और अभी भी जारी है निजिकरण होने से प्रदेश मे तकनीकी डिग्रीया एवं डिप्लोमा करने वाले बेरोजगार युवाओं की तादाद बढ रही है जबकि तकनीकी विभागों मे प्रदेश की बिजली कंपनियां उत्पादन, पारेषण, एवं जयपुर ,अजमेर, जोधपुर वितरण कंपनियां ,जलदाय विभाग ,रोडवेज विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग,जलससाधन विभाग ,शामिल है इन विभागों मे अब तक बडी संख्या की भर्ती न होने से एवं कर्मचारियों की कमी से आमजन और विभागीय कर्मचारियों को इस का परिणाम भुगतान पड़ रहा है
वही बिजली विभाग की पाचो बिजली कम्पनियों मै पिछली राज्य सरकार के द्वारा निजिकरण की दिशा मे बढाने के लिए रिसट्रकचरिगं के तहत 20 हजार पदों मे कटौती की गई थी अब इन पदो को पाचो बिजली कम्पनियों मे पुनः सृजित करने एवं कम्पनियों मे खाली पदौ को भरने के लिए तकनीकी कर्मचारियों की बडी भर्ती अतिशीघ्र निकाली जाये
।वही जलदाय विभाग मे लगातार तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नही होने से कर्मचारियों की कमी लगातार होती जा रही है जबकि विभाग मे पिछले छ साल पहले वर्ष 2013 मे 1200 पदो के करीब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन उस समय सरकार बदलने के बाद पिछली सरकार ने भर्ती प्रक्रिया की फाइल दबा दी गई ।जबकि विभाग मे पिछले 30 वर्षो मे यही भर्ती निकाली थी लेकिन अभी यह पुरी नही हुई जबकि विभाग मे लगातार कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हुए है कर्मचारियों की कमी लगातार बनी रही जबकि विभाग मे कोई बडी भर्ती नही होने से बेरोजगार युवाओं को भी नोकरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है विभाग मे निजिकरण को पुर्ण रूप से समाप्त कर तकनीकी कर्मचारियों की बडी भर्ती अतिशीघ्र निकाली जाये।
वही रोडवेज विभाग मे पिछली पांच साल से कर्मचारियों की भर्ती नही हुई जबकि लगातार विभाग मे कर्मचारियों भी सेवानिवृत्त हो रहै भर्ती नही होने से विभाग मे बचे हुए कर्मचारियों के ऊपर काम का भार बढ रहा है ।भर्ती होने से कार्यरत कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी विभाग मे जल्द चालक ,परीचालक ,एवं तकनीकी पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की ।
वही सार्वजनिक निर्माण विभाग मे पिछले दस वर्षों मे तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नही हुई है जबकि पिछली सरकार के द्वारा 300 करीब पदो पर इंजीनियरिंग के पदो पर भर्ती प्रक्रिया की थी लेकिन फिर भी बेरोजगार युवाओं को पिछले सरकार की अनदेखी के कारण तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नही की गई जबकि विभाग मे aen,Jen,एवं तकनीकी पद हजारों खाली है। जबकि विभाग मे कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हो रहे है विभाग मे बडी भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाये ।
वही जलससाधन विभाग मे पिछले दस वर्षों मे तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती पर बिल्कुल भी ध्यान नही दिया गया जबकि पिछली सरकार के द्वारा अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन तकनीकी पदो पर कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई ।लेकिन अब विभाग मे तकनीकी कर्मचारियों एवं समस्त पदो पर भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाये। प्रदेश मे जो बेरोजगारी का आकडा बडा हुआ हे भर्ती प्रक्रिया इन सभी विभागों मे होने से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी एवं जिन युवाओं ने रोजगार के सपने देख रखे हे वह पुरे हो ।
एवं जिला अध्यक्ष ने मांग की जल्द इन सभी मामलो मे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन सभी तकनीकी विभागों मे भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाई जाये।
तकनीकी भर्तियो एवं निजीकरण समस्याओं को लेकर बेरोजगार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष से मिले कोटा जिलाध्यक्ष
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 16, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 16, 2019
Rating:
