Jaipur
नवीनतम आरक्षण EWS एवं MBC के कारण पिछले चार माह से रुकी भर्तियो की प्रक्रिया को लेकर आज कार्मिक विभाग ने आरक्षण के प्रावधानों की गाइडलाइंस जारी कर दी है जिसके तहत कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोकसेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र भेजा है।
आरक्षण की इस नई गाइडलाइंस के बाद अब राजस्थान लोकसेवा आयोग एवं RSSB की जुलाई में होने वाली सभी परीक्षाएं अब पोस्टपोंड हो सकती है एवं नवीनतम आवेदन की प्रक्रिया के बाद ही परीक्षाएं हो पाएगी।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस की पीडीएफ को इस लिंक से डाउनलोड करे। clickhere
उपेन यादव का कहना है कि आदेश
प्रक्रियाधीन वो भर्तियों जिनमें अभी तक फाइनल चयनित सूचिया जारी नही हुई है या परीक्षा नही हुई है या परीक्षा का परिणाम जारी नही हुआ है उनमें
*एमबीसी* 5%
को लागू करने के लिए आदेश
इसके अलावा जिनमे अभी किसी चरण की परीक्षा का आयोजन नही हुआ है उनमें दिया जाएगा
Ews का 10% आरक्षण
इसके अलावा जिन भर्तियों का परिणाम जारी हो चुका है या परीक्षा आयोजित हो चुकी है उनमें 4% अतिरिक्त पद सृजित कर के एमबीसी वर्ग को दिया जाएगा बैकलॉग जिसमें किसी अन्य वर्ग का नुकसान नहीं होगा ।
प्रक्रिया अधीन भर्तियों में
इस के संदर्भ में परीक्षा एजेंसी जारी करेगी संशोधित विज्ञापन
जो अभ्यर्थी अपने मूल वर्ग के कारण पहले आवेदन नहीं कर पाए वह भी कर सकेंगे
नोट- दोस्तों अभी कार्मिक विभाग ने अधिनस्थ बोर्ड एवं आरपीएससी एवं सभी विभागों को सर्कुलर जारी कर के निर्देश दिये है भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए लेकिन दोस्तों जब तक परिणाम जारी नहीं हो जाते और प्रक्रियाधीन भर्तीयो में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का प्रोसेस शुरू नहीं हो जाता तब तक हमारा आंदोलन स्थगित नहीं होगा और 1 जुलाई को जयपुर में सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन होगा इसलिए सभी लोग 1 जुलाई को जयपुर जरूर आए और यदि 1 जुलाई से पहले से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देते हैं और सभी परीक्षाओ का परिणाम जारी कर देते हैं तो 1 जुलाई का जयपुर में होने वाला आंदोलन नहीं होगा और जयपुर में 1 जुलाई का होने वाला आंदोलन अभी यथावत है सभी लोग जयपुर जरुर पहुंचे
उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत
महासंघ
कार्मिक विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस की पीडीएफ को इस लिंक से डाउनलोड करे।
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 24, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 24, 2019
Rating:
