जयपुर, 3 जून। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध मंत्रीमण्डलीय समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द डोटासरा तथा चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि अब तक 18 विभागों के संविदा कर्मियों की सूची आ गई है। उन्होंने अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की सूची भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा विभागों में समस्त रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी। श्री कल्ला ने कहा कि अब संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के सबंध में प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार, श्री रवि शंकर श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त, श्री निरंजन कुमार आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा विभाग, श्री रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्री राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक विभाग, श्रीमती अर्पणा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा विभाग, श्री आर. वेंकटश्ेवरन, प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, श्री भास्कर ए. सावंत, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध में मंत्रीमण्डलीय समिति की बैठक
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 03, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 03, 2019
Rating:
