ताजा खबर

आरएएस प्री 2025 के पेपर की तर्ज पर आएगा RSSB का पेपर भीआगामी सभी भर्ती परीक्षाओं में एक साइड हिंदी में प्रश्न होंगे और दूसरी साइड में अंग्रेजी में लिखे होंगे प्रश्न, इसको लेकर राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने की थी मुलाकात, बोर्ड चेयरमैन आलोक राज से मुलाक़ात करके छात्रो के इस मुद्दे पर की थी चर्चा, मनोज मीणा ने रखी थी बात, जैसे कि आरएएस प्री 2025 का पेपर, उसी प्रकार का पैटर्न हो, इससे सभी छात्रों का समय भी बचेगा, वर्तमान में एक प्रश्न अंग्रेजी का और उसके नीचे ही हिंदी का प्रश्न होने से होती है बहुत कठिनाई, प्रश्न पढ़ने होती है परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का समस्या, अब आने वाले समय में बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह पैटर्न देखने को मिलेगा, मनोज मीणा ने इस मामले को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का जताया आभार !

अगर आप इन सब नियमो के अनुसार चलोगे तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना तय है







मुख्यमंत्री युवा संबल योजना” राजस्थान राज्य सरकार की बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है, जिसे कांग्रेस ने 2018 के अपने विधानसभा के चुनाव घोषणा-पत्र में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों को 3000 रूपये प्रति माह और बेरोजगार युवतियों को 3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में सहायता राशि मिल रहे है ।

योजना की शुरुआत ? 

जैसा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने चुनावी वादे में बेरोजगार युवाओं को जो Berojgari Bhatta देने की घोषणा की थी उसे पूरा करते हुए श्रम एवं नियोजन विभाग ने अधिकारिक आदेश जारी कर दिए। इस Uemployment Allowance  का नाम ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ रखा गया है ।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना जरूरी पात्रता व शर्तें

  • युवा संबल योजना के प्रार्थी का राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता परुष की उम्र 21 से 30 वर्ष व महिला की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रार्थी के पास आयु प्रमाण पत्र व 10वीं की अंकतालिका होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का कम से कम स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास परिवार की आय दर्शाने के लिए आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • एक परिवार के अधिकतम 2 सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते है।

राजस्थान युवा संबल योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास उसका पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • परिवार का भामाशाह कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • आवेदक को अपनी सभी मार्कशीट्स जिनमे 10वीं,12वीं और स्नातक इत्यादि भी जमा करवानी होगी।
  • विकलांग अथवा दिव्यांग प्रार्थी को इससे जुड़ा प्रमाण पत्र प्रस्त्तुत करना होगा ।

युवा संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और सरकार द्वारा तय किये गये सभी नियम और शर्तों को पूरा करते है (जो की आपको ऊपर दर्शाए गये है ) तो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। युवा संबल स्कीम के तहत अप्लाई करना अत्यंत आसान है । जिसका उल्लेख इस अनुभाग में आपको विस्तार से बताया गया है । आइये जाने है की राजस्थान के युवक व युवतियां किस प्रकार से युवा संबल योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करवा सकते है।
  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया है
  • Rajasthan Employment Official Portal Link:- employment.livelihoods.rajasthan.gov.in

  • Employment Livelihoods Rajasthan Website को ओपन करने के बाद यहाँ पर आपको Menu Bar -> Job Seekers -> Apply For Unemployment Allowance पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जो की आपको sso.rajasthan.gov.in पर ले जाएगा ।Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna Rajasthan Berojgari Bhatta 2019
  • आपको इस वेबसाइट पर अपनी SSO ID जनरेट करनी होगी अगर आपने पहले से अपनी एसएसओ आईडी बना रखी है तो आप इसमें अपना ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे ।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ध्यानपूर्वक अपनी समस्त जानकारियां भरनी (Fill) होगी।
  • सभी जानकारिय जैसे अपना Name,Age,Address,Education Qualification,Annual Income इत्यादि सभी जानकारियां भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट ले लेना है।
नोट : ज्ञात रहे भविष्य में किसी भी सहायता के लिये आपके पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरुरी है 


आपके लिए विशेष सूचना दोस्तो किसी के बहकावे नही आये बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है मेरे कई परीचित लोगों को मिल रहा है आप इस योजना का फायदा उठाये आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाये। हनुमान चौधरी 9602496755
अगर आप इन सब नियमो के अनुसार चलोगे तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना तय है अगर आप इन सब नियमो के अनुसार चलोगे तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना तय है Reviewed by Sunil Doraya on June 14, 2019 Rating: 5

ABOUT US

Rajasthan News Update – On this website, you will get every news related to government jobs, education. Rajasthan News Update is the trust of 3 lakh followers. Join us and get free government job information
Theme images by 4x6. Powered by Blogger.