युवाओं, खिलाड़ियों एवं महिला प्रोफेशनल्स से बजट पूर्व संवाद युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर सरकार का फोकस - मुख्यमंत्री
जयपुर, 22 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि नौजवान पीढ़ी हमारा आने वाला भविष्य है, ऎसे में युवाओं, महिला प्रोफेशनल्स, खिलाड़ियों एवं स्टार्टअप के माध्यम से नये उद्यमियों को आगे बढ़ाने पर राज्य सरकार का पूरा फोकस रहेगा। बजट में भी ऎसे प्रावधान किए जाएंगे, जिनसे युवा एवं महिला वर्ग को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान मिले।
श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में युवाओं, महिला प्रोफेशनल्स एवं खिलाड़ियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से बजट को लेकर उनके सुझाव लिए और कहा कि राज्य सरकार उनके सुझावों पर पूरी गंभीरता के साथ विचार कर उचित कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। राज्य सरकार इस दिशा में स्टार्टअप प्रोफेशनल्स को बढ़ावा देने का विचार रखती है। उन्होंने कहा कि हमारा युवा वर्ग एवं महिलाएं प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए हम स्किल डवलपमेंट को प्रोत्साहित करेंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने समय-समय पर बेहतर प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। हमें ऎसे खिलाड़ियों पर गर्व है, उन्हें उचित सुविधाएं और सम्मान देने में सरकार पीछे नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी पिछली सरकार ने झुन्झुनूं में खेल विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह आगे नहीं बढ़ सकी।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार श्री अरविन्द मायाराम, सलाहकार (मुख्यमंत्री) श्री गोविन्द शर्मा, मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
युवाओं, खिलाड़ियों एवं महिला प्रोफेशनल्स से बजट पूर्व संवाद युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर सरकार का फोकस - मुख्यमंत्री
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 23, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 23, 2019
Rating:

