जयपुर: गहलोत सरकार अब कुल मिलाकर 63000 पदों पर भर्ती करने जा रही है. प्रक्रियाधीन भर्तियों में MBC का 5% आरक्षण देने के आदेश के बाद कुल 4% यानी 1558 छाया पद सृजित किए जाएंगे. वहीं उन 23041 नए पदों पर भी भर्ती के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी होगी, जिनकी पूर्व में भर्ती निकल गई थी लेकिन परीक्षा बाकी थी. प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5% MBC आरक्षण संबंधी आदेश के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए सचिवालय में हुई बैठक में यह तथ्य उभरकर सामने आए.
दो तरह की भर्तियों का रिव्यू:
सचिवालय में आज MBC आरक्षण के बाद भर्तियों की पूरी स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इनमें मुख्य तौर पर दो तरह की भर्तियों का रिव्यू किया गया. एक प्रकार की भर्ती वे थी, जिनमें परीक्षा हो गई और परिणाम जारी हुआ, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. दूसरी श्रेणी वह है, जिसमें परिणाम जारी नहीं हुआ. आकलन के दौरान यह सामने आया कि 39000 पद ऐसे हैं जिनमें 1% आरक्षण तो दे दिया है, लेकिन एमबीसी का बचा हुआ 4% आरक्षण देने के लिए प्रक्रिया करनी होगी जिन भर्तियों में परीक्षा नहीं हुई है.
सचिवालय में आज MBC आरक्षण के बाद भर्तियों की पूरी स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इनमें मुख्य तौर पर दो तरह की भर्तियों का रिव्यू किया गया. एक प्रकार की भर्ती वे थी, जिनमें परीक्षा हो गई और परिणाम जारी हुआ, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. दूसरी श्रेणी वह है, जिसमें परिणाम जारी नहीं हुआ. आकलन के दौरान यह सामने आया कि 39000 पद ऐसे हैं जिनमें 1% आरक्षण तो दे दिया है, लेकिन एमबीसी का बचा हुआ 4% आरक्षण देने के लिए प्रक्रिया करनी होगी जिन भर्तियों में परीक्षा नहीं हुई है.
संबंधित विभाग से ली जाएगी मंजूरी:
इसके तहत अब संबंधित प्रशासनिक विभाग, वित्त विभाग को रिक्ति पद भेजकर मंजूरी लेंगे और फिर आरपीएससी या संबंधित परीक्षा एजेंसी को भेजेंगे. उनमें एमबीसी का 5% और ईडब्ल्यूएस का 10% आरक्षण और उसके हिसाब से पद निर्धारित करते हुए फिर से विज्ञप्ति जारी होगी. ऐसे 23000 पद बताए जा रहे हैं. इनमें जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें आवेदन की जरूरत नहीं होगी, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में अनारक्षित श्रेणी में थे और ईडब्ल्यूएस की अधिसूचना जारी होने के बाद ईडब्ल्यूएस के आरक्षण के पात्र हैं वे नई श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं.
इसके तहत अब संबंधित प्रशासनिक विभाग, वित्त विभाग को रिक्ति पद भेजकर मंजूरी लेंगे और फिर आरपीएससी या संबंधित परीक्षा एजेंसी को भेजेंगे. उनमें एमबीसी का 5% और ईडब्ल्यूएस का 10% आरक्षण और उसके हिसाब से पद निर्धारित करते हुए फिर से विज्ञप्ति जारी होगी. ऐसे 23000 पद बताए जा रहे हैं. इनमें जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें आवेदन की जरूरत नहीं होगी, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में अनारक्षित श्रेणी में थे और ईडब्ल्यूएस की अधिसूचना जारी होने के बाद ईडब्ल्यूएस के आरक्षण के पात्र हैं वे नई श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं.
65000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया:
बैठक में आकलन करके बताया गया कि करीब 1558 छाया पद सृजित करके फिर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. वहीं भर्ती योग्य नए पद 23041 माने जा रहे हैं. इस तरह से करीब 65000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. बैठक में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरण, कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में आकलन करके बताया गया कि करीब 1558 छाया पद सृजित करके फिर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. वहीं भर्ती योग्य नए पद 23041 माने जा रहे हैं. इस तरह से करीब 65000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. बैठक में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरण, कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
MBC आरक्षण को लेकर सचिवालय मीटिंग में हुआ अहम फैसला
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 27, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 27, 2019
Rating:
