सीकर।
एनटीए ( NTA ) की ओर से जारी नीट 2019 ( NEET 2019 ) का रिजल्ट मेें राजस्थान के सीकर के नलिन खंडेलवाल ( NEET Result 2019 Topper Nalin Khandelwal ) ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नलिन ने 720 में से 701 नंबर प्राप्त कर ऑल इंडिया पहली रैंक ( AIR 1 ) हासिल की हैं। वह कोटा के एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था। आज जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई वैसे ही नलिन के प्रथम आने पर उसके सीकर स्थित घर में जश्र का माहौल हो गया। लोग घर पहुंचकर तो कोई मोबाइल से परिजनों को नलिन की इस सफलता पर बधाई दे रहे है। इस दौरान मिठाई बांटकर भी परिजन खुशी का इजहार कर रहे है। बता दें कि नलिन के पिता डॉक्टर राकेश खंडेलवाल भी सीकर के एक निजी अस्पताल मेंं डॉक्टर है।
NEET Result 2019 : राजस्थान के लाल ने नीट में किया कमाल, हासिल की ऑल इंडिया पहली रैंक
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 05, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 05, 2019
Rating:
