अजमेर: खबर राजस्थान लोक सेवा आयोग से है जहां आज आयोग ने प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 की तिथियों का ऐलान किया है. परीक्षा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होगी. परीक्षा संभाग मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.
ग्रुप ए के लिए 15 जुलाई को जीके व हिंदी, 16 को संस्कृत व राजस्थानी की परीक्षा होगी. वहीं ग्रुप बी के लिए 17 जुलाई को जीके व पॉलीटिकल साइंस, 18 जुलाई को ज्योग्राफिक, म्यूजिक और बायोलॉजी की परीक्षा होगी, 19 जुलाई को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ओर फिजिक्स की परीक्षा होगी. ग्रुप सी के लिए 22 जुलाई को जीके ओर हिस्ट्री की परीक्षा होगी, 23 जुलाई को अंग्रेजी, कॉमर्स ओर एग्रीकल्चर की परीक्षा होगी, 24 जुलाई को केमिस्ट्री ओर सोशलॉजी की परीक्षा, 25 जुलाई को मैथमेटिक्स, पंजाबी, ड्रॉइंग और होम साइंस की परीक्षा होगी.
यहां आपको बताते चलें कि ग्रुप ए के विषयों हेतु जीके का प्रश्न पत्र 15 जुलाई को, ग्रुप बी के विषय हेतु जीके का प्रश्न पत्र 17 जुलाई को और ग्रुप सी के विषय हेतु जीके का प्रश्न पत्र 22 जुलाई को आयोजित होगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के सभी विषय की परीक्षा का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है ।
Rpsc ने आज स्कूल लेक्चर भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर उपलोड कर दिया है
15/07/2019 से 25/07/ 2019 तक होगी परीक्षा।
नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ downlaod करे।
#rpsc से बड़ी खबर, देखने के लिए क्लिक करे
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 20, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
June 20, 2019
Rating:
