राजस्थान में मदरसा तालीम को बेहतर बनाने के लिए और सरकार को अपने वादे याद दिलाने के लिए सोमवार को प्रदेशभर के मदरसा पैरा टीचर्स विधानसभा का घेराव करने जयपुर पहुंचे. मदरसा पैरा टीचर्स दोपहर 12 बजे से विधानसभा कूच करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें 22 गोदाम सर्किल से आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन विधानसभा जाने के विकल्प पर सहमति बनी. हालांकि इस दौरान विधानसभा सर्कल पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मित्र/पैरा टीचर्स का धरना जारी है और इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रदर्शनकारियों की सबसे बड़ी और पहली मांग नियमितिकरण की है. साथ ही न्यूनतम मानदेय 25 हजार रुपए मासिक और कांग्रेस की पिछली सरकार घोषित की कई मदरसा भर्तियों को तुरंत पूरा करने की मांग की जा रही है.
बजट के दौरान प्रदेश में अल्पसंख्यकों से जुड़ी मांगों अलग अलग संगठन राज्य सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि बजट में अल्पसंख्यक उत्थान से जुड़ी अहम योजनाओं को लेकिन जरूरी कदम उठायें जा सकें.
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने प्रदेश के मदरसा पैरा टीचर्स को नियमति करने की मांग को इस बजट में पूरा करने का मामला उठाया है.
प्रदर्शनकारियों की सबसे बड़ी और पहली मांग नियमितिकरण की है. साथ ही न्यूनतम मानदेय 25 हजार रुपए मासिक और कांग्रेस की पिछली सरकार घोषित की कई मदरसा भर्तियों को तुरंत पूरा करने की मांग की जा रही है.
बजट के दौरान प्रदेश में अल्पसंख्यकों से जुड़ी मांगों अलग अलग संगठन राज्य सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि बजट में अल्पसंख्यक उत्थान से जुड़ी अहम योजनाओं को लेकिन जरूरी कदम उठायें जा सकें.
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने प्रदेश के मदरसा पैरा टीचर्स को नियमति करने की मांग को इस बजट में पूरा करने का मामला उठाया है.
विधानसभा का घेराव करने जयपुर में जुटे मदरसा पैराटीचर
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 08, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 08, 2019
Rating:




