दिल्ली
Ctet ने जारी की जुलाई माह में आयोजित परीक्षा की ओएमआर और आंसर की जारी।नीचे दिए गए लिंक से downlaod कर सकते है।
सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था. सीटेट परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. सीटेट पेपर 1 के लिए 8 लाख 17 हजार 892 लोगों ने आवेदन किया था. वहीं पेपर 1 (CTET Paper 1) में 5 लाख 40 हजार 649 शामिल हुए थे. जबकि पेपर 2 (CTET Paper 2) के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 4 लाख 27 हजार 897 थी, पेपर 2 में 2 लाख 74 हजार 438 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
यहां से डाउन लोड करें ।
Downloading of OMR Sheet and Answer Key for CTET July 2019
Omr के लिए यहां क्लिक करे
Submission of Key Challenge for CTET July 2019
आंसर की चेलेन्ज के लिए यहाँ क्लिक करे
Ctet 2019 जारी हुईं ओएमआर और आंसर की देखने के लिए क्लिक करे
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 24, 2019
Rating:
