(कोटा न्यूज )30 अगस्त -
राज्य सरकार के द्वारा बजट मे प्रदेश के युवाऔ के लिए विभिन्न सरकारी विभाग मे 75 हजार नई भर्तियो का ऐलान किया गया। जिनमे विभिन्न विभाग शामिल नई भर्तियो के लिए किये गये थे जिनमे ,ऊर्जा विभाग 9000,PHED 1400,राजस्व 4646,कृषि 4000,शिक्षा 21600,चिकित्सा15000,P.W.D.1341,महिला अधिकारिता विभाग 300,जलसंसाधन विभाग 2000,अन्य विभिन्न विभाग धोषणा मे शामिल थे लेकिन अभी तक धोषणा हुई भर्तियो का विज्ञापन किसी भी विभाग के द्वारा जारी नही किया गया इस को लेकर युवाऔ मे काफी निराशा छाई हुई हे जबकि प्रदेश के युवाऔ के युवाऔ के द्वारा भर्तियो की धोषणा होने के बाद से ही युवा सम्बन्धित विभिन्न विभागों की भर्तियो की तैयारियो मे जुटे हुए है लेकिन विभागों के द्वारा विज्ञापन जारी नही होने से बेरोजगार युवाऔ मे निराशा छाई हुई है जबकि विभिन्न सरकारी विभागों मे हजारों रिक्त पद है जबकि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री जी उपमुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर भर्तियो के मामले मे अवगत भी करवाया था लेकिन अभी तक भी किसी भी भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी नही होने से युवाऔ को आथिर्क समस्या का सामना भी करना पढ रहा है वही जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया ने बताया की सरकार को शीध्र विभिन्न विभागों मे ऐलान जो भर्तियो का हुआ उन विभागों के द्वारा शीध्र विज्ञापन जारी करना चाहिए ताकी बेरोजगार युवाओं को समय पर रोजगार मिले एवं आथिर्क परस्थितियों से नही गुजरना पढे।
मनोज धलवासिया
जिला अध्यक्ष कोटा
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
विभिन्न विभागों मे भर्तियो की धोषणा हुई ,विज्ञापन जारी नही होने से बेरोजगार युवा निराश
Reviewed by Sunil Doraya
on
August 30, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
August 30, 2019
Rating:
