इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं बेरोजगार
1 बेरोजगारो की समस्याओं के निराकरण लिए बेरोजगार बोर्ड का गठन हो।
बेरोजगार से वोट लेकर, बेरोजगारों से बेवफाई क्यों? एक अक्टूबर को गांधीवादी तरीके से अधिकारी और मंत्रियों की तानाशाही एवं लापरवाही के खिलाफ बेरोजगार भरेंगे हूंकार।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि ऐसे में प्रदेश के लाखों बेरोजगारों में आक्रोश है। इसी को लेकर राजस्थान के तमाम बेरोजगार एक अक्टूबर को शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल के पास मंत्रियों और अधिकारियों की तानाशाही और लापरवाही के खिलाफ हुंकार भरकर आक्रोश जताएंगे।
सरकार ने मंत्रियों और अधिकारियों की तानाशाही एवं लापरवाही को नहीं सुधारा और बेरोजगारों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो आने वाले नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में उनका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
1 बेरोजगारो की समस्याओं के निराकरण लिए बेरोजगार बोर्ड का गठन हो।
2- राजस्थान की सरकारी भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा खत्म किया जाए। क्योंकि 21 राज्यों में राजस्थान के अभ्यर्थियों को 0% लिया जाता है। इसलिए राज्य सरकार को राजस्थान में भी बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करके बेरोजगारों को उनका हक दे।
3- राज्य सरकार ने बेरोजगार लड़की को 3500 और लड़के को ₹3000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसलिए सरकार अपने वादा को पूरा करें और जल्द से जल्द बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
4- नई शिक्षक भर्ती में पहले से पोस्टेड अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र से दोबारा से मौका नहीं दिया जाए और शिक्षक भर्ती में बीए का 30 परसेंट वेटेज जोड़ा जाता है, उसको बिल्कुल हटाया जाए और राजस्थान का सामान्य ज्ञान ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए।
5- फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 पुस्तकालयध्यक्ष स्टेनोग्राफर फॉर्मस्टिक सहित अन्य 10 भर्तियां जिनको आरपीएससी अधिनस्थ बोर्ड द्वारा एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर स्थगित किया गया था, उन सभी भर्तियों की परीक्षा तिथि सरकार जल्द से जल्द जारी करें।
6-पशुधन सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, महिला सुपरवाइजर, लेब असिस्टेंट का परिणाम जल्द से जल्द अधिनस्थ बोर्ड जारी किया जाये।
7- सेकंड ग्रेड 2018 की काउंसलिंग प्रक्रिया के आदेश एवं 2016, 2013 सेकंड ग्रेड रिशफल वेटिंग में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश आरपीएससी जल्द से जल्द करें।
8- रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एसआई, पटवार भर्ती, technical Vibhag बिजली विभाग में रिक्त पदों पर (बजट मे 75000 पदों पर अन्य विभागों में घोषणा की गई भर्तियों की) विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी कि जाए।
9- रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 की एक और सूची जारी की जाए, और पंचायत राज एलडीसी 2013 की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी किया जाए।
10- Engineering के civil engineering (pwd, ped, Wed, panchayat raj & other), Electrical engineering के
बिजली विभाग और mechanical engineering के रोडवेज विभाग में रिक्त जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) के पदों पर भर्ती जल्दी से शरू करवाने हेतु।
बिजली विभाग और mechanical engineering के रोडवेज विभाग में रिक्त जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) के पदों पर भर्ती जल्दी से शरू करवाने हेतु।
11 – टेक्निकल विभाग, बिजली विभाग की भर्तियों का परीक्षा केंद्र राजस्थान में दिया जाए और ज्यादा ज्यादा सामान्य ज्ञान शामिल किया जाए।
12- बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
13 – भर्तियों में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और गलती करने वाले अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की जाए और भारतीयों का पहले कैलेण्डर जारी किया जाए।
आप वाट्सअप से जुड़े 7610001234
आप वाट्सअप से जुड़े 7610001234
बेरोजगार महासंघ 1 अकटुम्बर की पूरी तैयारी,जानिए 13 मांगे
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 29, 2019
Rating:
