जयपुर
पुलिस महकमे में 5500 पदों पर होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिर से जिलावार वेकेंसी का निर्धारण करना पड रहा है, भिवाड़ी नया पुलिस जिला बनाने के कारण अब फिर से जिलावार वेकेंसी का निर्धारण किया जायेगा।
अगले सप्ताह है तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा , इसके बाद ही फिर आवेदन मांगे जायंगे।