जयपुर, 25 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग के समस्त रिक्त पदों को भरने के लिये आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिकित्सकों के स्वीकृत रिक्त 737 पदों को भरने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
डॉ. शर्मा बुधवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय ,एएनएम, लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन सहित अन्य कुल करीब 15 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने पैरा मेडिकल के विभिन्न श्रेणी के पदों पर भर्ती के समय प्रत्याशियों की निर्धारित योग्यताओं व अनुभव आदि पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने जीएनएम के पदों की भर्ती प्रक्रिया को एक माह में पूर्ण करने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी तरीके से पूरा करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने नर्सिग कर्मियों तथा अन्य पैरा मेडिकल रिक्त पदों को भरने में आ रही सभी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने पर बल दिया। उन्होंने भर्ती के संबंध में विभिन्न न्यायालयो में लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
चिकित्सा कार्मिको रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करे और जीएनएम
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 25, 2019
Rating:
