जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक समिति ने की संविदा कर्मियों की समस्याओं के बारे में अधिकारियों से गहन चर्चा
जयपुर, 05 सितम्बर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला की अध्यक्षता में संविदा कर्मियों की समस्या के निराकरण के लिए गठित मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिति की बैठक में सदस्यों ने जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा करते हुए संविदाकर्मियों की समस्याओं के बारे में गहन चर्चा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय पॉलिसी, उनके विभाग में लगे संविदा कर्मियों की संख्या, रिक्त पदों की संख्या और विभाग में संविदा कर्मी कब से लगे है आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गई। विभागों की ओर से बैठक में समिति द्वारा चाही गई जानकारी के अनुरूप आंकड़े प्रस्तुत किए गए।
डॉ. कल्ला ने बताया कि समिति की आगे फिर बैठक होगी और संविदाकर्मियों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो-चार विभागों के अलावा सभी विभागों ने संविदाकर्मियों के बारे में विवरण प्रस्तुत कर दिया है।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य मंत्री, युवा मामले और खेल विभाग श्री अशोक चांदना और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश के अलावा समिति की सदस्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक श्रीमती रोली सिंह एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक समिति ने की संविदा कर्मियों की समस्याओं के बारे में अधिकारियों से गहन चर्चा
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 06, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 06, 2019
Rating:
