जयपुर, 20 अक्टूबर। जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में हेल्पर-द्वितीय के 2506 पदों पर दस्तावेज सत्यापन के उपरान्त अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब गुरुवार 24 अक्टूबर से की जाएगी। पूर्व में यह काउंसलिंग 22 अक्टूबर से शुरू होनी थी।
जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राकेश शर्मा ने बताया कि सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त अधिकारी कर्मचारी की प्रथम नियुक्ति पर पदस्थापन नीति के अनुसरण में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग आयोजित कर नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। काउंसलिंग का आयोजन 24 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा एवं इसके लिए सम्बन्धित अभ्यर्थियों को ई-मेल एंव दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की गई वरीयता सूची के अनुरुप रिक्त पदों के विरुद्ध पदस्थापित करते हुए नियुक्ति आदेश काउंसलिंग (परामर्श शिविर) के उपरान्त नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाना अपेक्षित है।
हेल्पर-द्वितीय अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब 24 अक्टूबर से
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 21, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 21, 2019
Rating:
