जयपुर. अगले सप्ताह 9 से 11 अक्टूबर तक प्रस्तावित सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा (RPSC Assistant Engineer Mains Exam 2018) स्थगित होगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के लिए और अधिक समय दिए जाने की मांग पर शुक्रवार को डिप्टी सीएम सचिन पालयट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने परीक्षा स्थगित किए जाने का आश्वासन दिया है. इससे पहले राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की थी. मीणा यहां से अभ्यर्थियों के साथ पायलट से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद पायलट ने आश्वासन देते हुए शाम तक परीक्षा स्थगित किए जाने के आदेश जारी होने की बात कही.आरपीएससी द्वारा सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती की मुख्य परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर को प्रस्तावित है. लेकिन आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए समय दिए जाने की मांग कर रहे थे. इसी सिलसिले में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा के आवास पर पहुंचे और वहां से वाहन रैली के रूप में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे. जहां कुछ देर की मुलाकात के बाद ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आश्ववासन दे दिया.
डिप्टी CM पायलट ने दी अभ्यर्थियों को राहत, स्थगित होगी RPSC की एईएन संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 04, 2019
Rating:
