नवनियुक्त सहायक-द्वितीय अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण की अवधि बढाई अब 30 दिसम्बर तक किया जा सकता है कार्यग्रहण
जयपुर, 05 दिसम्बर। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा सहायक-द्वितीय के पद पर नवनियुक्त अभ्यर्थियाें के कार्यग्रहण की तिथि को 30 दिसम्बर, 2019 तक बढा दिया है। पूर्व में कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 29 नवम्बर तक थी।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के गुप्ता ने बताया कि सहायक-द्वितीय के पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों द्वारा कार्यग्रहण की अंतिम तिथि को बढानें की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत ऎसे अभ्यर्थी जो किन्ही कारणवश 29 नवम्बर, 2019 तक कार्यग्रहण नही कर पाये है, वे अब 30 दिसम्बर, 2019 तक कार्र्यग्रहण कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम में 1389 अभ्यर्थियों को सहायक-द्वितीय के पद पर नियुक्ति हेतु 07 नवम्बर, 2019 को नियुक्ति आदेश जारी किया गया था तथा कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 29 नवम्बर, 2019 निर्धारित की गई थी। नियुक्ति आदेश की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।
नवनियुक्त सहायक-द्वितीय अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण की अवधि बढाई अब 30 दिसम्बर तक किया जा सकता है कार्यग्रहण
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 05, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 05, 2019
Rating:
