ताजा खबर

आरएएस प्री 2025 के पेपर की तर्ज पर आएगा RSSB का पेपर भीआगामी सभी भर्ती परीक्षाओं में एक साइड हिंदी में प्रश्न होंगे और दूसरी साइड में अंग्रेजी में लिखे होंगे प्रश्न, इसको लेकर राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने की थी मुलाकात, बोर्ड चेयरमैन आलोक राज से मुलाक़ात करके छात्रो के इस मुद्दे पर की थी चर्चा, मनोज मीणा ने रखी थी बात, जैसे कि आरएएस प्री 2025 का पेपर, उसी प्रकार का पैटर्न हो, इससे सभी छात्रों का समय भी बचेगा, वर्तमान में एक प्रश्न अंग्रेजी का और उसके नीचे ही हिंदी का प्रश्न होने से होती है बहुत कठिनाई, प्रश्न पढ़ने होती है परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का समस्या, अब आने वाले समय में बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह पैटर्न देखने को मिलेगा, मनोज मीणा ने इस मामले को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का जताया आभार !

सरकार संविदाकर्मियों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 10 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि सरकार संविदाकर्मियों के प्रति पूर्णतया संवेदनशील है। विभिन्न विभागों से संविदाकर्मियों के बारे में मिल रहे आंकड़ों और उनकी मांगों पर मंत्रीमंडलीय समिति लगातार विचार कर रही है। 



डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि संविदाकर्मी और प्लेसमेन्ट एजेन्सी द्वारा कार्यरत व्यक्तियों में फर्क है। उन्होंने बताया कि संविदाकर्मियों को 1 साल के लिए 10 अंक, 2 साल के लिए 20 अंक और 3 साल के लिए 30 अंकों का लाभ नई भर्ती में देते हुए नियमित करने का काम किया गया है। इसके अलावा जो शेष रहे हैं उन संविदाकर्मियों के मानदेय में जो बढ़ोतरी की जा सकती  है उस पर मंत्रीमंडलीय समिति विचार कर रही है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में जो संविदाकर्मी लगे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 2019 में एक मंत्रीमंडलीय समिति का गठन किया गया था, जिसकी पांच बैठकें हो चुकी हैं। अभी इस बारे में सुझाव आ रहे हैं। एक-दो बैठकें होने के बाद कोई निर्णय पर पहुंच पाएंगे।
इससे पहले विधायक श्री संदीप शर्मा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में विभाग में कुल 24303 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षो में विभाग द्वारा किसी भी संविदा कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है। संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने एवं अन्य समस्याओं पर विचार के लिए राज्य सरकार द्वारा मंत्रीमंडलीय समिति गठित है। 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर में 113 कार्मिकों का वित्तीय वर्ष 2018-19 का 30 लाख रुपए बकाया था, जिसका भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया गया, जिसके कारण इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में सितम्बर 2019 से बाडमेर जिले के कार्मिकों का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डूंगरपुर के अधीन 52 कार्मिकों का नवम्बर 2019 से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर-द्वितीय के अधीन सांगानेर ब्लॉक के 39 कार्मिकाें का अगस्त 2019 से एवं बालोतरा उप जिला चिकित्सालय में 5 कार्मिकों का जुलाई 2019 से वेतन बकाया है। उन्होंने बताया कि जिला बाड़मेर, जयपुर-द्वितीय एवं डूंगरपुर को आवश्यकता अनुसार बजट आंवटित कर दिया गया है। उक्त कार्मिकों का बकाया भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुन्झुनू में 149 कार्मिकों का अक्टूबर 2019 से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर में 7 कार्मिकों का अप्रेल 2019 से एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीगंगानगर में  8 कार्मिकों का मार्च 2018 से मानदेय बकाया है। इसके लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया जा चुका है, जिससे कार्मिकों को बकाया राशि का भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् कार्यरत संविदा कार्मिकों के मानदेय में प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा स्वीकृत या अनुमोदित पीआईपी में स्वीकृत दर अनुसार मानदेय अभिवृद्धि का लाभ दिया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं, जिनमें वेतन एवं मानदेय वृद्धि भी शामिल हैं, पर विचार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मंत्रीमण्डलीय समिति गठित है


सरकार संविदाकर्मियों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सरकार संविदाकर्मियों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  मंत्री Reviewed by Sunil Doraya on February 10, 2020 Rating: 5

ABOUT US

Rajasthan News Update – On this website, you will get every news related to government jobs, education. Rajasthan News Update is the trust of 3 lakh followers. Join us and get free government job information
Theme images by 4x6. Powered by Blogger.