आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा में सत्र 2023-24 हेतु छात्रवृति के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू- 29 जनवरी से 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा द्वारा सत्र 2023-24 हेतु समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं से छात्रवृति के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस संदर्भ में महाविद्यालय में आवेदन पत्र 29 जनवरी से 29 फरवरी 2024 सायं 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर में संस्था प्रधान से आवेदन पत्र मय सॉफ्टकॉपी 29 जनवरी से 11 मार्च सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
छात्रवृतियों से संबंधित नियम, शर्तों की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन फॉर्म विभाग की वेबसाईट http://www.hte.rajasthan.gov.in के Online Scholarship link पर उपलब्ध है। संबंधित छात्र-छात्रा/महाविद्यालय/अभिभावक आवेदन फॉर्म विभागीय बेवसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी जो छात्रावास में रहते हैं वे छात्रावास में प्रवेश का प्रमाण पत्र, मूल फीस रसीद, निवास करने की तिथी तथा छात्रावास वार्डन से प्रमाणित कराकर संस्था प्रधान से प्रति हस्ताक्षर करवाकर संलग्न करें। जनआधार कार्ड व आधार कार्ड की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करेें। इसके अभाव में छात्रवृति स्वीकार नहीं की जावेगी। जिसके लिए स्वयं विद्यार्थी का उत्तरदायी होगा।
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा में सत्र 2023-24 हेतु छात्रवृति के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू- 29 जनवरी से 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
Reviewed by Sunil Doraya
on
January 25, 2024
Rating:
