जयपुर | राज्य सरकार ने 16 फरवरी को देवनारायण जयंती का अवकाश घोषित किया है। सरकारी कैलेंडर में भी यह शामिल हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में यह शामिल नहीं हैं।पिछले साल जारी किए गए सत्र 2023-24 के शिविरा पंचांग में फरवरी के महीने में 16 फरवरी का अवकाश घोषित नहीं है। ऐसे में इस दिन स्कूलों में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति है। शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसको लेकर शिक्षामंत्री को पत्र लिखा है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि शिविरा पंचांग में 16 फरवरी को देवनारायण जयंती के अवकाश का उल्लेख नहीं है। इस कारण संस्था प्रधान असमंजस में है कि इस दिन स्कूलों में अवकाश रखे या नहीं। विभाग के अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए शिक्षामंत्री को इस मामले में दखल देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि असमंजस की स्थिति दूर हो सके।
Reviewed by Sunil Doraya
on
February 05, 2024
Rating:
