जयपुर।शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है की पेड़ हमारे जीवन दाता है। पेड़ नही रहे तो हम भी नही रह पाएंगे। श्री दिलावर आज यहां एमपीएस जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार मे आयोजित *एक पेड़ मां के नाम-go green campaign*कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
दिलावर ने कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीनकाल से ही प्रकृति प्रेमी रही है। हमारे पूर्वज वृक्षों का महत्व जानते थे इसलिए उन्होने इसकी पूजा करने की परंपरा शुरू की। हमारे घर की महिलाए पीपल और आंवले जैसे पेड़ो की पूजा करती है। तुलसी हमारे यहां हर घर में पूजी जाती क्यूंकि हम जानते है की ये हमे शुद्ध ऑक्सीजन देते है और इनसे औषधि भी बनती है। दिलावर ने कहा की पूरी दुनिया मे कही भी पेड़ की रक्षा के लिए प्राण देने का उदहारण नहीं मिले लेकिन हमारे राजस्थान के जोधपुर के खेजड़ी गांव की माता अमृता देवी ने अपनी बेटियो के साथ पेड़ की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए पर जीते जी पेड़ नही काटने नही दिए।
पेड़ हमारे जीवन दाता-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
ऐसी महान परंपरा के हम लोगो को पेड़ो को कटने से तो बचाना ही है साथ ही अधिकाधिक नए पेड़ भी लगाना है,ताकि तपती हुए राजस्थान की मरुधरा के तापमान मे कमी लाई जा सके और लोगो को वृक्षों की घनी और शीतल छाया मिल सके।
कार्यक्रम के आयोजक माहेश्वरी समाज शिक्षा समिति ने इस अवसर पर हरियाली तीज पर होने वाले हरियालों राजस्थान अभियान मे 7 अगस्त को एक साथ 21000 हजार पौधे लगाने की घोषणा की।समिति के अध्यक्ष श्री केदार मल भाला ने कहा की पूरे अभियान में 1 लाख पौधे लगाए जायेंगे। कार्यक्रम मे गंगानगर के विधायक श्री जयदीप बिहानी तथा नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर श्रीमती सौम्या गुजर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे बच्चो को पौधा वितरण भी किया गया।
Reviewed by Sunil Doraya
on
August 06, 2024
Rating:
