नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंन े अपने साथियो ं के साथ 15 लाशें निकाली और एम्बुलेंस में रखीं. रेलवे स्टेशन पर मची भगदड ़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट और मामले से जुड ़ े सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की घ की, जिसके चलते भगदड ़ मच गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंन े अपने साथियो ं के साथ 15 लाशें निकाली और एम्बुलेंस में रखीं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड ़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट और मामले से जुड़ े सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की, जिसके चलते भगदड ़ मच गई. अमेरिका से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स पर शनिवार देर रात मची भगदड ़ मे ं सभी मृतकों का पहचान कर लिस्ट जारी की है. जिसमे ं बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल हैं. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जैलेंस्की ने अमेरिका के सामन े स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछ े मे ं बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे
Reviewed by Sunil Doraya
on
February 15, 2025
Rating:
