JECC में SIP एकेडमी का मेगा इवेंट, बच्चों ने हल किए 300+ सवाल — बिना कैलकुलेटर, सिर्फ दिमाग से!
अबेकस प्रतियोगिता में बच्चों की तेज़ गणना और आत्मविश्वास ने जीता सबका दिल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी तालियां
छवि राजावत रहीं मुख्य अतिथि, SIP स्टेट हेड विजेता शंगारी बोलीं — “टीम, बच्चों और पैरेंट्स के सहयोग से संभव हुआ आयोजन”
बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी दिखे बेहद उत्साहित, बच्चों के हर कदम पर बने उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम
"राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बच्चों की प्रतिभा का वो दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। SIP एकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अबेकस कॉन्टेस्ट में एक ही छत के नीचे 1500 से अधिक बच्चों ने अपनी माइंड पावर का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। बच्चों ने 300 से ज़्यादा सवाल बिना किसी कैलकुलेटर या कागज़ के, केवल दिमाग से हल किए और दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध।"
"जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC यानी जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में SIP एकेडमी द्वारा राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। 5 से 14 साल की उम्र के 1500 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और महज़ कुछ मिनटों में 300 से अधिक गणितीय सवालों को हल कर दिखाया कि असली प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
बच्चों की एकाग्रता, तेज़ गणना और आत्मविश्वास ने वहां मौजूद सभी को चकित कर दिया। इस दौरान SIP एकेडमी की स्टेट हेड विजेता शंगारी, रीजनल मैनेजर मुकेश पिलखवाल और एसोसिएट एरिया हेड संदीप शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर जानी-मानी समाजसेवी और पूर्व सरपंच छवि राजावत की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
प्रतियोगिता के बाद मंच पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। नृत्य, नाटक और संगीत से बच्चों ने न सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि यह साबित किया कि वे हर क्षेत्र में प्रतिभा से भरपूर हैं।
इस पूरे आयोजन में अभिभावकों की भागीदारी और उत्साह भी देखने लायक रहा। बच्चे मंच पर परफॉर्म कर रहे थे और माता-पिता पूरे जोश के साथ हर कदम पर उनका साथ दे रहे थे। विजेता शंगारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता उनकी टीम, बच्चों और पैरेंट्स के संयुक्त प्रयास का नतीजा है।
अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट्स और विशेष पुरस्कारों से नवाज़ा गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को SIP एकेडमी की ओर से सर्टिफिकेट्स दिए गए।
गौरतलब है कि SIP एकेडमी पिछले दो दशकों में 12 देशों में 9 लाख से ज़्यादा बच्चों के साथ कार्य कर चुकी है और उनका उद्देश्य केवल गणना सिखाना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और निर्णय क्षमता को विकसित करना है।"
Reviewed by Sunil Doraya
on
April 20, 2025
Rating:
