जयपुर, 19 जुलाई। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि सरकार ने 18 जुलाई को पशुधन सहायकों के 39 पदों की नियुक्ति के आदेश को मंजूरी दे दी है, जल्द ही प्रदेश के पशु चिकित्सालयों में इन्हें निुयक्ति दे दी जाएगी।
श्री कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पशुधन सहायकों के पदों का प्रकरण न्यायालय में लंबित था। इसका फैसला अब हुआ है तथा जल्द ही इनसे रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री अमीन खां के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए श्री कटारिया ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 35 बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, 785 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा 1710 पशु चिकित्सालय स्वीकृत हैं। उन्होंने इन पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों के रिक्त पदों का जिलेवार संख्या विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि जिला बाड़मेर में 181 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत हैं जबकि जिला जैसलमेर में 59 उपकेन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने इनका तहसीलवार विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने बताय कि रिक्त पदों को उपलब्धता अनुसार भरा जाता है।
39 पशुधन सहायकों की नियुक्ति को मिली मंजूरी -कृषि मंत्री
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 19, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 19, 2019
Rating:
