नई नीति के तहत वंचित उपखंड मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय खोले जाएंगे - उच्च शिक्षा राज्य
जयपुर, 18 जुलाई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बताया कि बजट भाषण के अनुसार नई नीति के तहत उन उपखंड मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय खोले जाएंगे जो अभी महाविद्यालयों से वंचित हैं।
श्री भाटी प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और जनजातीय उपयोजना बाहुल्य क्षेत्रों में अभी घोषणा के अनुसार महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इन क्षेत्रों में नवीन महाविद्यालय खोलने पर सरकार ध्यान रखेगी।
इससे पहले विधायक श्री बाबूलाल नागर के मूल प्रश्न के जवाब में श्री भाटी ने राजकीय महाविद्यालय खोलने के मापदंड परिशिष्ट भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2019-20 की अनुपालना में वर्तमान में महाविद्यालय से वंचित रहे उपखण्ड मुख्यालयों पर संभावनों के परीक्षण के लिए नई नीति लाकर चरणबद्ध तरीके से नए महाविद्यालय खोले जाएंंगे।
नई नीति के तहत वंचित उपखंड मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय खोले जाएंगे - उच्च शिक्षा राज्य
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 18, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 18, 2019
Rating:
