जयपुर, 16 जुलाई
पंचायती राज मंत्री श्री सचिन पायलट ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि विभाग में न्यायालय से हो अथवा प्रशासनिक सभी तरह के रिक्त पदों के बैकलॉग को भरने का प्रयास किया जाएगा।
श्री पायलट प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री रामलाल मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में श्री पायलट ने बताया कि प्रतापगढ जिले में पंचायती राज संस्थाओं में 268 पद वर्तमान में रिक्त हैं। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 से संबंधित संभावित 316 बैकलॉग के पद हैं। उक्त पदों को आगामी भर्ती के लिए अग्रेषित करने बाबत जिला परिषद प्रतापगढ द्वारा शिक्षा विभाग को लिखा जा चुका है।
श्री पायलट ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा जिला परिषदों के माध्यम से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती- 2013 के 95 पदों पर चयन या नियुक्ति या कार्यग्रहण शेष है। इसके अतिरिक्त तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 में 13 पदों पर चयन होना शेष है। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 में अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर द्वारा संपादित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एस.एस.आर. भर्ती-2013 को विभागीय आदेश क्रमांक 2680 दिनांक 03.07.17 द्वारा प्रत्याहारित करने के निर्णय लिये जाने के उपरान्त विज्ञप्ति क्रमांक 2697 दिनांक 05.07.17 द्वारा प्रत्याहारित किया जा चुका है। अतः एस.एस.आर भर्ती-2013 के सम्बन्ध में अब कोई कार्यवाही किया जाना शेष नहीं है।
रिक्त पदों को बैकलॉग से शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा - पंचायतीराज मंत्री
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 17, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 17, 2019
Rating:
