जयपुर
आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ उपेन यादव ने विधायक श्री बलजीत यादव से मुलाकात की।
जिसमे प्रदेश में लंबित भर्तियां एलडीसी पंचायती राज 2013, ANM भर्ती 2013 , एलडीसी 2018 की नियुक्ति प्रकिया अति शिघ्र जारी हो करने की मांग को उनके सामने रखा गया। तथा पूर्व Bjp सरकार में बेरोजगारो पर लगे मुकदमे हटाये जाए। साथ ही बेरोजगार बोर्ड का गठन कीया जाए । इन पर विस्तृत चर्चा की गई ।
विधायक श्री बलजीत यादव से बेरोजगारी मुद्दे को लेकर मिले उपेन यादव
Reviewed by Sunil Doraya
on
July 22, 2019
Rating:
