CTET 2019: केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर थी और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। सीटीईटी की परीक्षा 8 दिसंबर को ली जायेगी। देश भर मे 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।
कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।