पुस्तकालयाध्यक्ष ,फार्मस्टिक भर्तियों की अभ्यर्थना अधिनस्थ बोर्ड को 10-11 सितंबर को मिल गई थी इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से लोक सेवा आयोग को भी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थना भेज दी गई है
स्टेनोग्राफर भर्ती में पदों की संख्या बढ़ सकती है इसकी वजह से अभी तक संशोधित अभ्यर्थना अधिनस्थ बोर्ड के पास नहीं पहुंची है
अब अधिनस्थ बोर्ड एवं आरपीसी की दोबारा आवेदन प्रक्रिया के आदेश जारी किए जाएंगे और फिर परीक्षा तिथि की घोषणा होगी
दोस्तों
जितना प्रयास मुझसे हो रहा है वह हर भर्ती के लिए कर रहा हूं और आज रात तक विस्तारपूर्वक UPEN YADAV berojgar mhasangh यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करूंगा बेरोजगारों की संबंधित समस्याओं और अन्य भर्तियों को लेकर
Not- कुछ लोग हमारे संघर्ष और प्रयास की तस्वीर चुराकर मीडिया में झूठी पोस्ट भेज रहे हैं रीट लेवल 2 की एक और जारी करवाने की मांग को लेकर
जबकि संघर्ष और प्रयास हम कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों से आप सब लोग बच करें और झूठे लोगों को जवाब जरूर दें
उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
हर प्रकार की खबर के लिए वाट्सएप से जुड़े
7610001234
डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिले उपेन यादव , देखे। विशेष जानकारी
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 17, 2019
Rating:
