NEET PG 2020 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीटी पीजी 2020 परीक्षा (NEET PG 2020) की तारीख की घोषणा कर दी है. NEET PG, MDS, FMGE, PDCET परीक्षा की तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की गई है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. NEET PG 2020 परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी. वहीं, NEET-MDS 2020, FFMGE December 2019 परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. इसी तरह PDCET January 2020 Admission Session के लिए परीक्षा का आयोजन भी 20 दिसंबर 2019 को किया जाएगा.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अभी सिर्फ परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है. इन परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकारी आने वाले दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी की जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर इन वेबसाइट्स को चेक करते रहे. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वेबसाइट nbe.edu.in पर शुरू होगी. इच्छुक स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें
NEET PG 2020 परीक्षा तारीख़- 5 जनवरी, 2020
NEET MDS 2020 परीक्षा तारीख़- 20 दिसंबर, 2020
PDCET परीक्षा तारीख़- 20 दिसंबर, 2020
FMGE December 2019 परीक्षा तारीख़- 20 दिसंबर, 2020
NEET PG 2020 Exam Date: जारी हुई नीट पीजी 2020 परीक्षा की तारीख, जानिए डिटेल
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 17, 2019
Rating:
