राजस्थान की मौजूदा गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों ने जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला लिया था. इस कड़ी में आज मंगलवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सिविल लाइंस स्थित 11 नंबर आवास पर जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रदेश से बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से नागरिक अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंचे और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना समझा और समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. सभी विभागों से कोआर्डिनेशन के लिए एक अलग से डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक टीम बनाई है. वहीं बता दें कि जन सुनवाई के दौरान उपमुख्यमंत्री पर बेरोजगारो की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री पायलट ने उपेन यादव को सकारात्मक आश्वाशन दिया।
रीट लेवल 2 की वेटिंग को लेकर डिप्टी मुख्यमंत्री से मुलाकात
Reviewed by Sunil Doraya
on
September 17, 2019
Rating: