जयपुर, 16 अक्टूबर। चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चिकित्सा विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ के समस्त रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण कर इन पदों पर शीघ्र नियुक्तियां देने के निर्देश दिये।
डॉ गर्ग बुधवार को स्वास्थ्य भवन में पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्तियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एएनएम व जीएनएम सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन पदों के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी तरीके से पूरा करने पर बल दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने भर्तियों के सम्बन्ध में आ रही बाधाओं को दूर कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आगामी 2 माह में पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के.के.शर्मा, परियोजना निदेशक एनएचएम श्री घनश्याम लाल शर्मा सहित संबंधिलत अधिकारीगण मौजूद थे।
पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 16, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 16, 2019
Rating:
