मुख्यमंत्री special secretary आरती जी डोगरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री से आपके प्रतिनिधिमंडल की वार्ता 21 अक्टूबर को होगी जिसमें शिक्षा मंत्री जी एजुकेशन सेक्रेट्री एवं कई अधिकारी शामिल होंगे जिसमें रीट 2018 की एक और सूची और नई अध्यापक पात्रता परीक्षा सहित कई भर्तियों को लेकर अहम मीटिंग होगी
आरपीएससी से संबंधित भर्तियों को लेकर मै कल अजमेर जा रहा हूं और कल आरपीएससी के अधिकारियों से आरपीएससी से संबंधित भर्तियों को लेकर करेंगे वार्ता
मुझे पता है यह पोस्ट डालने के बाद कई भर्तियों के पीड़ित बेरोजगारों के मैसेज आएंगे अलग-अलग भर्तियों को लेकर
सभी साथियों की पीडा को मै समझता हुँ और उन सब साथियों से यही कहूंगा जितना सहयोग मुझसे होगा मै हर बेरोजगार के लिए करूंगा
और जितना मुझसे भागा जा रहा मैं भाग रहा हूं
लेकिन एक साथ सब जगह नहीं जा सकता लेकिन जैसे जैसे मैं फ्री होता जाऊंगा वैसे वैसे हर बेरोजगार की आवाज उठाता रहूंगा और पूरा साथ देता रहूंगा
सिस्टम पूरा खत्म हो चुका है अधिकारियों और मंत्रियों की तानाशाही बड़ चुकी है
आज नहीं तो कल सिस्टम भी सुधरेगा तानाशाही भी खत्म होगी
21 अक्टूबर का इंतजार है सीएम साहब से मीटिंग होने का और फिर भी तानाशाही और लापरवाही पर रोक नहीं लगती है तो राजस्थान में बहुत बड़ा कुछ होगा उसके लिए सभी साथी तैयार है मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे
कल CMO में मीटिंग असफल होने के कारण राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कुछ समय के लिए रोकी गई है जैसे ही मुख्यमंत्री से सफल मीटिंग होती है उसके बाद नए अध्यक्ष की ताजपोशी कर दी जाएगी
उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
अध्यापक पात्रता परीक्षा और RPSCअपडेट -upen yadav
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 15, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
October 15, 2019
Rating:
