जयपुर, 7 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार प्रदेश के दूर दराज बैठे व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर निरोगी राजस्थान के संकल्प को शीघ्र पूरा करेगी। इसी कड़ी में 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह पूर्ण कर ली जाएगी।
डॉ. शर्मा शनिवार को किशनगढ़ के यज्ञनारायण चिकित्सालय में प्रसूति गृह के विस्तारीकरण कार्य तथा सीसीटीवी कैमरे के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसके लिए 15 हजार 500 नर्सिंग कर्मियों के साथ ही 737 डाक्टरों की भर्ती भी होगी। उन्होंने बताया कि नर्सिंग कर्मियों एवं नॉन टेक्निकल स्टाफ की 31 दिसम्बर तक भर्ती का कार्य पूर्ण हो जाएगा तथा उन्हें जनवरी माह में पोस्टींग भी दे दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन जिलों में डाक्टरों की कमी है उसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भी मांगे गए है ताकि उस पर भी कार्यवाही कर आम आदमी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूर्ति के लिए भी मेडिकल कॉलेज में 960 पीजी की सीटों की स्वीकृति भी जारी की गई है। इससे गरीब आदमी का अपने बच्चों को डाक्टर बनाने का सपना भी पूरा होगा।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार दूरगामी सोच के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए ई सिगरेट, हुक्का बार पर विधानसभा में कानून बनाकर पाबंदी लगाई गई है। मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि जन सामान्य के स्वास्थ के साथ कोई खिलवाड़ ना करे इसके लिए मिलावटखोरियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही खाद्य, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से मिलावटखोरियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा।
15 हजार 500 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया इसी माह होगी पूर्ण-चिकित्सा मंत्री
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 07, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 07, 2019
Rating:
