ताजा खबर

आरएएस प्री 2025 के पेपर की तर्ज पर आएगा RSSB का पेपर भीआगामी सभी भर्ती परीक्षाओं में एक साइड हिंदी में प्रश्न होंगे और दूसरी साइड में अंग्रेजी में लिखे होंगे प्रश्न, इसको लेकर राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने की थी मुलाकात, बोर्ड चेयरमैन आलोक राज से मुलाक़ात करके छात्रो के इस मुद्दे पर की थी चर्चा, मनोज मीणा ने रखी थी बात, जैसे कि आरएएस प्री 2025 का पेपर, उसी प्रकार का पैटर्न हो, इससे सभी छात्रों का समय भी बचेगा, वर्तमान में एक प्रश्न अंग्रेजी का और उसके नीचे ही हिंदी का प्रश्न होने से होती है बहुत कठिनाई, प्रश्न पढ़ने होती है परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का समस्या, अब आने वाले समय में बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह पैटर्न देखने को मिलेगा, मनोज मीणा ने इस मामले को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का जताया आभार !

CISF भर्ती 2019, 300 GD हेड कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें अप्लाई


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन से कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्टों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये.




CISF GD कांस्टेबल भर्ती 2019 अधिसूचना:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन से कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्टों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. सभी Eligible पुरुष और महिला उम्मीदवार 17 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले CISF GD कांस्टेबल भर्ती के लिए Apply कर सकते हैं. हालांकि, उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है.








सबसे पहले आवेदन करने वाले Candidates को ट्रायल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. ट्रायल टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 40 अंकों की प्रवीणता परीक्षा में भाग लेना होगा. बाद में, प्रवीणता परीक्षा और किसी भी टूर्नामेंट / प्रतियोगिता के दौरान उम्मीदवारों की उपलब्धि / प्रदर्शन के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार कर Candidates का सेलेक्शन किया जायेगा. अंत में चयनित उम्मीदवार Medical Test से गुजरना पड़ेगा.



NotificationCISF Recruitment Notification 2019, Vacancies Notified for GD Head Constable Posts
Notification DateNov 11, 2019
Estimate Date1
Last Date of SubmissionDec 24, 2019
Official URLhttps://www.cisf.gov.in/
Citynew delhi
StateDelhi
CountryIndia
CISF भर्ती 2019, 300 GD हेड कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें अप्लाई CISF भर्ती 2019, 300 GD हेड कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें अप्लाई Reviewed by Sunil Doraya on December 07, 2019 Rating: 5

ABOUT US

Rajasthan News Update – On this website, you will get every news related to government jobs, education. Rajasthan News Update is the trust of 3 lakh followers. Join us and get free government job information
Theme images by 4x6. Powered by Blogger.