एलडीसी भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन को लेकर अधिनस्थ बोर्ड ने बीकानेर निदेशालय ( शिक्षा विभाग) को लेटर लिखा है दस्तावेज सत्यापन के लिए स्थान तय करने एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ड्यूटी तय करने के लिए और आजकल में कभी भी वहां से लेटर का रिप्लाई अधीनस्थ बोर्ड को मिल जाएगा उसके बाद अधिनस्थ बोर्ड दस्तावेज सत्यापन का कैलेंडर जारी कर देगा और पूरी संभावना है कि इसी वीक में कैलेंडर जारी होने की और मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं कल भी cmo से अधिनस्थ बोर्ड में फोन करवाया था और जिसको विश्वास नहीं है वह बीर्ड मे जाकर पता करें कल सीएमओ से फोन गया था कि नहीं गया
हम धरातल पर काम करते हैं ना कि हवा में बात और ना हमें श्रेय चाहिए ना वाई वाई और ना ही पैसे बस मेरे चयनित बेरोजगारों को जल्द से जल्द खुशी मिले यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी
नई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में तैयारी जारी है लेकिन दिव्यांग आरक्षण को लेकर लीगल ओपिनियन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास जानी है उसके बाद रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और यदि आचार संहिता लगने से पहले दिव्यांग आरक्षण को लेकर लीगल ओपिनियन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहुंच जाती है तो पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी अन्यथा आचार संहिता बाद ही जारी होगी और अध्यापक पात्रता परीक्षा अप्रैल मई-जून में होने की संभावना है
उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
एलडीसी 2018 डोकोमेंट्स सत्यापन और नई रीट सूचना
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 10, 2019
Rating:
Reviewed by Sunil Doraya
on
December 10, 2019
Rating:
